जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया रैन बसेरों व अलाव का औचक निरीक्षण, अफसरों को दिए सख्त दिशा-निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
शहर में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार रात को विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गुरुनानक चौराहे पर अलाव और रैन बसेरों की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव की जलने की स्थिति को देखा और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलाव को नियमित रूप से जलाया जाए, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
नेहा शर्मा झूलेलाल चौराहा और बड़गांव पुलिस चौकी भी पहुंचीं, जहां उन्होंने अलाव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसकी निगरानी लगातार करते रहें। जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल और मुख्य जिला अस्पताल में रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए कंबल और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सफाई और जरूरतमंदों को हरसंभव मदद सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



