बस एक क्लिक से मिलेगी जिले के 5.81 लाख किसानों को सम्मान निधि 
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। कृषि विभाग की तीन महीने की मेहनत रंग लाने वाली है। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5,81,537 किसानों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इस डाटा की सूचना शासन को भेज दी गई है, और अब केवल अंतिम क्लिक का इंतजार है। क्लिक होते ही 475,000 किसानों के खाते में 94 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

शनिवार को दिनभर इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जुटे रहे। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि इस बार विभाग ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं ताकि साल के दूसरे पखवाड़े में किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल सके।

कृषि विभाग ने दिन-रात मेहनत करके डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया। कर्मचारियों और अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को समय पर धनराशि मिल सके। हालांकि, इस बार किसानों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी ने विभाग को चौंका दिया है। पहले की तुलना में किसानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिससे सूची तैयार करने में विभाग को अतिरिक्त समय और संसाधन लगाने पड़े।

शासन से अनुमति मिलते ही जिले के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। कृषि विभाग के प्रयासों से किसानों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *