प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण): अब आवासहीन परिवारों का पंजीकरण आसान
Awaas Plus 2024 App से अब खुद भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
प्रशासन ने तैनात किए सर्वेयर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
ऐसे परिवारों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें आवास पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे खुद को पात्रता की कसौटी पर कसकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन आवास पाने के लिए करा पाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत भारत सरकार ने बेघर एवं जीर्णशीर्ण आवासहीन परिवारों को आवास की सुविधा प्रदान करने के लिए Awaas Plus 2024 App लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से लाभार्थियों से संपर्क कर उनके आवासीय विवरण की जानकारी एकत्रित की जा रही है और मौके पर ही ऑनलाइन सर्वे फीडिंग का कार्य किया जा रहा है।
इस योजना के तहत जनपद की 1192 ग्राम पंचायतों में कुल 411 सर्वेयर तैनात किए गए हैं। सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी प्रशासनिक अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों द्वारा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले।
लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे:
1. आधार कार्ड
2. जॉब कार्ड
3. मोबाइल नंबर

 

इसके अलावा, लाभार्थी स्वयं भी इस एप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। हालांकि, एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही पंजीकरण संभव होगा।
पात्रता की शर्तें
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शर्तें निर्धारित की गई हैं:
आवेदक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
आवेदक के पास तीन/चार पहिया वाहन या यंत्रीकृत कृषि उपकरण नहीं होने चाहिए।
आवेदक आयकर या व्यवसाय करदाता नहीं होना चाहिए।
आवेदक के पास 50,000 रुपये से अधिक की केसीसी (KCC) नहीं होनी चाहिए।
परिवार की कुल मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक के पास 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि नहीं होनी चाहिए।
Awaas Plus 2024 App डाउनलोड और उपयोग की प्रक्रिया
1. Pmayg.nic.in वेबसाइट खोलें।
2. AwaasPlus 2024 NEW विकल्प पर क्लिक करें।
3. Link 01 या Link 02 पर क्लिक कर एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
4. ऐप इंस्टॉल करने के बाद Self Survey (स्वयं सर्वेक्षण) पर क्लिक करें।
5. अपना आधार नंबर डालकर प्रमाणित करें।
6. मोबाइल के फ्रंट कैमरे से अपना चेहरा प्रमाणित करें।
7. राज्य, जनपद, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करें।
8. फार्म में आवश्यक विवरण भरें और इसे संरक्षित करें।

 

 

सीडीओ अंकिता जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह पहल उन परिवारों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जो अपने लिए एक सुरक्षित और स्थायी आवास की तलाश में हैं। लाभार्थियों से अनुरोध है कि किसी भी सहायता के लिए अपने खंड विकास अधिकारी से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *