गोंडा- जनपद के थाना कटरा बाजार में 12.02.2020 को न्यायालय के आदेश पर वादी रामसेवक दीक्षित पुत्र भूप नरायन दीक्षित नि0 ग्राम भट पुरवा मौजा देवापसिया द्वारा चार व्यक्तियों ललित गोस्वामी पुत्र प्रेम बाबू प्रेम बाबू पुत्र अज्ञात नसीर पुत्र अब्दुल लतीफ मुनऊ शुक्ल पुत्र छोटई शुक्ल के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या कर शव छिपाने का अभियोग मु0अ0सं0- 39/ 20 धारा 302.201भादवि पंजीकृत कराया था। जिसमें विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि वादी रामसेवक दीक्षित थाना कटरा बाजार क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे पंजीकृत है। जब वादी एक मुकदमें से 14 माह जेल काट कर घर वापस आया अपनी पत्नी को घर में ना पाकर आस-पास के लोगो से जाकर जानकारी की तो लोगो द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी काफी दिनों से यहाॅ नही रह रही है जिस कारण से वादी रामसेवक दीक्षित द्वारा उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत कराया । जिस पर कटरा बाजार प्रभारी निरीक्षक कटराबाजार मनोज सिंह उ0नि0 रतन पाण्डेय म0का0 सोनम म0का0 सुनीता का0 राहुल राज ने सुरागरसी पतारसी करते हुए वादी की पत्नी सुनीता को जनपद बहराइच से जिन्दा बरामद कर लिया।जिससे पूछतांछ से ज्ञात हुआ कि उक्त महिला ने वादी के जेल जाने के बाद जनपद बहराइच के रहने वाले बड़कऊ नाम के एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली है जिससे उसकी 6 माह की बेटी भी है और उसी के साथ वह रह रही है।उक्त महिला को पुलिस ने विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।



