वाहनों की फर्जी आरसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :
गोण्डा। पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए वाहनों की फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (आरसी) बनाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने परिवहन विभाग के असली कागजात और नकली मोहरों का इस्तेमाल कर फर्जी आरसी तैयार की थीं। इनकी गिरफ्तारी के बाद विभागीय साठगांठ का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज रावत ने बताया कि कोतवाली नगर, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशुतोष कुमार उर्फ गायत्री (निवासी गायत्री पुरम, नैयर कॉलोनी) और मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू (निवासी निकट कचहरी रेलवे स्टेशन) के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से छह फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, 37 नकली मोहरें, 170 खाली सरकारी कागज, तीन स्मार्टफोन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों की साठगांठ से सरकारी कागजात हासिल कर फर्जीवाड़ा कर रहे थे।
आरटीओ कार्यालय में साठगांठ से चल रहा था फर्जीवाड़ा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आरटीओ कार्यालय से सरकारी कागजात प्राप्त कर नकली रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र तैयार करते थे। इसके लिए उन्होंने विभिन्न कार्यालयों की नकली मोहरें बनवा रखी थीं। आरटीओ कार्यालय में सक्रिय दलालों और बिचौलियों की मदद से ये लोग ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज तैयार करके देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुचित लाभ कमाने के लिए यह काम कर रहे थे।
फोटो कॉपी और लोकवाणी केंद्र से जुड़े हुए हैं आरोपी
पुलिस ने आशुतोष उर्फ गायत्री को आरटीओ ऑफिस के पास स्थित उसकी फोटो कॉपी और लोकवाणी केंद्र से गिरफ्तार किया। वहीं, मसीउल्लाह को पुलिस लाइन मोड़ पर स्थित उसकी दुकान से दबिश देकर पकड़ा गया।
मसीउल्लाह के पास से दो फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, नकली मोहरें और ब्लैंक कागजात बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *