पराक्रम दिवस एवं परीक्षा पर चर्चा 2025: केंद्रीय विद्यालय आईटीआई मनकापुर में आयोजित क्विज प्रतियोगिता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
मनकापुर, गोंडा:
वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय आईटीआई मनकापुर में पराक्रम दिवस और परीक्षा पर चर्चा 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय ने छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें नौ विद्यालयों के सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि वैकियाराजटी, प्राचार्य सेंट माइकल मनकापुर एवं प्रेम कुमार, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय आईटीआई मनकापुर, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों के उत्साह और प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।
इस प्रतियोगिता में सेंट माइकल, महर्षि विद्या मंदिर, फातिमा इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय गोंडा, डीएवी इंटर कॉलेज, जवाहर नवोदय, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, डीपी इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय आईटीआई मनकापुर के छात्रों ने भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में आयुष सोनकर ने पहला स्थान हासिल किया, शिक्षा शुक्ला ने दूसरा स्थान, और अंकित कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रेम कुमार ने सभी छात्रों को पराक्रम दिवस की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, जिनमें वारिस अली खान, एल. प्रसाद, वाईके श्रीवास्तव, अमित कुमार यादव, सुदेश चतुर्वेदी, मनेन्द्र, विवेक मौर्य, सुरभि, कल्पना, शिवानी, अशर, शैलेंद्र, और रामसजीवन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम ने छात्रों में प्रतियोगिता की भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ नेताजी के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन ने न केवल छात्रों बल्कि उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों के मन में भी एक नई ऊर्जा का संचार किया।




