बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने किया व कुशल संचालन प्रीतम सिंह ने किया !
आगे बताते चलें कि बाराबंकी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के जिले पर प्रथम आगमन को लेकर सफेदाबाद हाईवे पर देवा सभासद साफे जुबेरी के नेतृत्व में सैकड़ों साथियों द्वारा गगनचुंबी नारों से भव्य स्वागत किया गया !
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अनीस राजा ने कहा की भाजपा का इरादा समाज में अव्यवस्था पैदा कर कारपोरेट समाज का वर्चस्व स्थापित करना है। उसकी नीतियां गरीब, किसान और नौजवान विरोधी हैं। समाज में सबको उनकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिले !
इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल यादव ,अजय कुमार वर्मा बबलू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन ,समीम फन्ने, नसीम गुड्डू, दानिश सिद्दीकी, शारिक अहमद , मनोज वर्मा मन्नू, जसवंत यादव रामू, सुनील सोनी, यशवंत यादव ,प्रवेश कुमार यादव, मोहम्मद फहीम, अजय यादव, सलमान सिद्दीकी, मोहम्मद अफाक, आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे !



