*पूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद ने सोनबरसा स्कूल को गोदरेज आलमारी व बीस स्वेटर किया दान*
*स्वेटर पाकर खिले प्रतिभाशाली बच्चों के चेहरे*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक उत्सव जैसा दिन रहा।कारण इस कड़ाके की ठंड में स्कूल के चौबीस प्रतिभाशाली बच्चों आकृति, अनुराग,अंजली, अंकित मौर्य,रेशमी,विनोद, ज्योति, संध्या वर्मा,साक़िरा, माधुरी, चांदनी यादव,प्रिंस,शिव कुमार ,रीता,अम्रेश, फरान रजा,अंशिका मौर्य, संगीता, मंजीत,ताज मोहम्मद, संजू निषाद,रूमा, पूनम व लक्ष्मी भारती को बंजरिया झिलाही निवासी पूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद जो कि वर्तमान समय में भारतीय जीवन निगम कार्यालय मनकापुर में बतौर गार्ड के पद पर तैनात हैं ने दान स्वरूप स्वेटर भेंट किया।जिससे अन्य बच्चों को भी यह प्रेरणा मिली कि हम भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करेंगे जिससे भविष्य में उनके लिए भी ऐसे अवसर आएं। साथ ही इन्होंने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलजीत सिंह कनौजिया को एक फुल साइज गोदरेज आलमारी दान स्वरूप भेंट किया। बताते चलें कि इसके पहले भी इन्होंने कई बार बच्चों निःशुल्क उपहार स्वरूप तीस सेट स्टेडी टेबल, स्टेशनरी, मल्टीविटामिन चाकलेट, टूथपेस्ट,टूथ ब्रश, शैम्पू, हैण्ड वाश आदि भेंट कर चुके हैं। इस नेक कार्य के लिए स्कूल परिवार, ग्राम प्रधान पति राज, प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमनाथ, सदस्य बजरंगी प्रसाद आदि ने दानवीर राजेन्द्र प्रसाद का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर स्कूल परिवार के तरफ से राजेन्द्र प्रसाद का फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र, लेखनी व डायरी भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, सुरेश कुमार,अमर ज्योति, चित्रावती, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।



