जिले में गणतंत्र दिवस का उत्सव: तिरंगे की शान और देशभक्ति की अनोखी मिसाल

पुलिस लाइन में परेड की सलामी, मंडलायुक्त ने संविधान की शपथ दिलाई

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

जिले में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पुलिस लाइन परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, डीआईजी अमित पाठक, जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। मंडलायुक्त ने पुलिस परेड की सलामी ली और अपने संबोधन में संविधान के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया।

कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभाओं को किया सम्मानित


जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में तिरंगा फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया और देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा दी।

विकास भवन में सीडीओ ने दिलाई राष्ट्रीय सेवा की शपथ


मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की भावना बनाए रखने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई।

देशभक्ति के रंग में रंगा जिला, तिरंगे की शान से गूंजे कार्यालय और स्कूल


जिलेभर में सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और अन्य संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। देशभक्ति के गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा माहौल देशप्रेम से सराबोर हो गया।

संविधान के आदर्शों को अपनाने की हुई अपील
गणतंत्र दिवस के इन आयोजनों में सभी अधिकारियों ने संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *