नवीन सब्जी फल मंडी एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवीन सब्जी फल मंडी एसोसिएशन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसके बाद देशभक्ति गीतों और उद्बोधन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहत अली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आज़ाद भारत के सपनों को साकार करने वाला हमारा संविधान ही हमारे गणतंत्र का आधार है। इस संविधान की रक्षा करना और इसे मजबूत बनाए रखना हम सभी नागरिकों की ज़िम्मेदारी है।” उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

महामंत्री शहजादे राईनी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारी एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता की याद दिलाता है। यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करने का अवसर देता है, जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई।

उपाध्यक्ष रफीक रैनी ने इस मौके पर किसानों और व्यापारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “हमारे देश की रीढ़ किसान और व्यापारी हैं, जो देश को हर क्षेत्र में मजबूत बनाते हैं।” वहीं, उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।

एसोसिएशन के सदस्य हामिद अली और उस्मान राईनी ने भी अपने विचार साझा किए और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी, आढ़ती, व्यापारी, और सैकड़ों किसान मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और सामूहिक जयघोष के साथ हुआ। एसोसिएशन द्वारा इस आयोजन ने देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को प्रबल करने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *