रण विजय सिंह
गोण्डा
सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल, निकट सूरज होटल,जानकीनगर,गोण्डा के छात्र/छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह ‘पंडित सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति की भावना से सजे नृत्य, गीत व ड्रामा की प्रस्तुतियों ने मेहमानों का मन मोह लिया। आदित्य, अंशुमान, अवन्तिका, अंशिका, इशिता, वैष्णवी आदि ने आर्मी डांस, प्रेम से हमको जीने दो, माँ तुझे सलाम जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा का कोई मोल नहीं , शिक्षा इंसान को अनमोल बनाती है। बेहतरीन आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्या, व शिक्षकों को बधाई दी।
अंत में प्रिंसिपल श्रीमती रीना तिवारी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की शपथ ली।



