प्रतिष्ठित फाइनेंस क्विज़ में छठा स्थान हासिल करने पर टीम को बधाई
गोंडा के लाल अजय तिवारी ने पंजाब में किया नाम रौशन
विशेष संवाददाता, राज्य मुख्यालय
लखनऊ । लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शांतिदेवी मित्तल ऑडिटोरियम में गत दिन पहले आयोजित ज़ेरोधा वार्सिटी क्विज़ में गोंडा के ग्राम पंचायत खरगुचंदपुर गांव निवासी अजय तिवारी और उनकी टीम ने 466 प्रतिभागियों के बीच छठा स्थान हासिल कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। टीम के अन्य सदस्यों, मनभावन जोशी और नेहा सिदाना, ने भी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
QShala के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में फाइनेंस और निवेश के क्षेत्र में छात्रों के ज्ञान और कौशल का परीक्षण किया गया। ₹25,000 के पुरस्कारों और अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में, टीम ने अपनी असाधारण सूझबूझ और दृढ़ संकल्प से सभी को प्रभावित किया।
गोंडा जिले के ग्राम पंचायत खरगूपुर के निवासी सतीश तिवारी के पुत्र अजय तिवारी ने इस सफलता से अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया और अजय को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



