मौनी अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अयोध्या सीमा पर रोके गए वाहन
आईजी और एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा । मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को अयोध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। प्रयागराज से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए थे, वहीं सरयू स्नान के लिए उमड़ी भीड़ ने स्थिति को और गंभीर कर दिया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र अमित पाठक और एसपी विनीत जायसवाल ने देर रात गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर डाइवर्जन/बैरियर पॉइंट का निरीक्षण कर तैनात पुलिस बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अयोध्या जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक रोक, वाहनों का डायवर्जन
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को बस्ती जिले के विभिन्न मार्गों से डायवर्ट किया गया। अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को लोलपुर ओवरब्रिज और कटरा से पुराने पुल के रास्ते हाईवे पर रोक दिया गया, जहां से श्रद्धालु पैदल अयोध्या की ओर रवाना हुए।
प्रशासन ने कटरा शिवदयालगंज स्टेशन के पास वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है, जबकि अयोध्या से बाहर जाने वाले वाहनों का संचालन सामान्य रूप से जारी है।
गोंडा में सन्नाटा, मनकापुर में भारी भीड़
गोंडा रेलवे स्टेशन पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि यहां से चलने वाली ट्रेनें अधिकतर भोर या रात्रि में थीं, जिससे यात्रियों को इनके शेड्यूल की जानकारी नहीं मिल पाई। दूसरी ओर, मनकापुर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे रेलवे प्रशासन की तैयारियों पर पानी फिर गया। स्टेशन पर अव्यवस्था और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
कुंभ में बढ़ती भीड़ से यातायात प्रभावित, बसें जाम में फंसी
प्रयागराज में महाकुंभ के चलते श्रद्धालुओं को ले जाने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर देर रात तक भारी जाम लगा रहा। स्थिति यह रही कि लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज चौराहे से दर्जी कुआं तिराहे तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को चार घंटे लग गए।
रोडवेज बसों की कमी से यात्रियों को हो रही परेशानी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और रूपईडीहा से 200 बसें कुंभ के लिए रवाना की गई थीं। इनमें से अब तक 10 प्रतिशत बसें भी गोंडा नहीं लौटी हैं, जिससे अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है।
लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा।
जाम के कारण वाहनों का रूट बदला
गोंडा-अयोध्या धाम मार्ग पर जब जाम की स्थिति बेकाबू हो गई, तो प्रशासन ने अयोध्या जाने वाले वाहनों को दर्जी कुआं तिराहे से मनकापुर की ओर मोड़ दिया।
सुरक्षा के दिखे कड़े इंतजाम, भारी पुलिस बल तैनात
रामनगरी की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों, तिराहों और चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लोलपुर ओवरब्रिज और कटरा तिराहे पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आईजी और एसपी के साथ एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय, सीओ करनैलगंज सौरभ वर्मा और प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।



