महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने की। इस दौरान महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर रामधुन का पाठ किया गया तथा विचार गोष्ठी आयोजित कर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा गांधी जी के विचार संपूर्ण विश्व में प्रासंगिक हैं, और हमें उनके सिद्धांतों को अमर रखने का संकल्प लेना होगा। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष पांडे, सभासद शाहिद अली कुरेशी, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव अजय रस्तोगी, शहर अल्पसंख्यक अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, सेवादल के विजय कुमार सोनी, हरीराम वर्मा, अविनाश मिश्रा, अरविंद शुक्ला, जानकी देवी सहित अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।



