दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
युवाओं में खेल भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने का शानदार मंच बना यह आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा । माय भारत गोण्डा, नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नेहरू स्टेडियम, गोंडा में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी एवं प्रबंधक कृष्ण गोपाल गुप्ता ने फीता काटकर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।

इस आयोजन में राधे फाउंडेशन ट्रस्ट एवं ग्रामीण युवा कल्याण समिति ने सहयोगी संस्थाओं के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता विकसित करना था, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और खेलों को अपने करियर के रूप में भी अपना सकें।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया, जिनमें जिलेभर के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान हुए मुकाबले न केवल रोमांचक रहे, बल्कि दर्शकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने रहे।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया और अपनी रणनीतिक सोच व तकनीकी कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया। खिलाड़ियों ने तेज़ रिफ्लेक्स, दमदार स्मैश और शानदार डिफेंस का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन तकनीकों का परिचय दिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, सहनशक्ति और फुर्ती का शानदार परिचय दिया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने बेहतरीन रेड और ताकतवर डिफेंस से दर्शकों की तालियां बटोरीं। इस प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया कि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और खेल के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकती हैं।

500 मीटर साइकिल रेस में प्रतिभागियों ने संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही, जहां खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता और ऊर्जा के नजर आए।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी तेज़ गति और शॉट लगाने की उत्कृष्ट क्षमता का प्रदर्शन किया। कोर्ट पर खिलाड़ियों की हर एक चाल दर्शकों के लिए रोमांचक रही। बैडमिंटन मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन सर्व, स्मैश और डिफेंस का परिचय दिया , जिससे यह मुकाबला देखने लायक बन गया।

400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने अपनी गति और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। दौड़ के दौरान दर्शकों का उत्साह चरम पर था, और खिलाड़ियों की हर एक छलांग उन्हें जीत के करीब ले जा रही थी। यह प्रतियोगिता न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने वाली रही, बल्कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित भी किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपनी ताकत , लचीलापन और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। दांव-पेंच के इस खेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुकाबलों में पहलवानों ने अपना पूरा दमखम लगाया और शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना को सर्वोपरि रखा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा युवा ही देश का भविष्य हैं और खेलकूद उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को अनुशासन, परिश्रम और टीम वर्क का पाठ पढ़ाती हैं।
प्रधान संघ जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने कहा गांव और कस्बों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है तो बस उन्हें उचित मार्गदर्शन और मंच देने की। ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरे अवसर प्रदान करते हैं।
प्रबंधक कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं , बल्कि यह अनुशासन , आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। हमें युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना चाहिए।
राज्य प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने कहा खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है , बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है। हमें खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और इसे करियर के रूप में अपनाने के लिए आगे आना चाहिए।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में रेफरी के रूप में सुधाकर मिश्रा , राज उपाध्याय और शशि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने निष्पक्ष निर्णय लेकर खेल की गरिमा बनाए रखी।
कार्यक्रम का संचालन प्रिया शुक्ला और सूरज गुप्ता द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया , जिन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।
कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों , अतिथियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे ताकि जिले के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें । यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अनुभव रही, बल्कि जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। आयोजन ने यह साबित किया कि जिले के युवा किसी से कम नहीं हैं और उचित मार्गदर्शन मिलने पर वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। इसमें संदीप पाण्डेय , कार्यक्रम प्रभारी भाजपा , मनीष सिंह कार्यालय मंत्री , लक्ष्मी , पद्मनी , शिखा , मंचल , अनुष्का , सताक्षी , निसार ,राम गोविन्द , विकास , सहित अन्य उपस्थित रहे ।
बालिका वर्ग में गुड़िया तो बालक वर्ग में आदर्श सिंह रहे अव्वल ।
गोण्डा । नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बालक वर्ग 400 में मीटर आदर्श सिंह प्रथम , नीरज सिंह द्वितीय व राम नायक यादव तृतीय स्थान रहे वहीं बालिका वर्ग गुड़िया प्रथम , अंशिका द्वितीय व पल्लवी तृतीय स्थान पर रहीं । इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंडरी कृपाल की टीम विजेता व झंझरी की टीम उपविजेता रही ।बैडमिंटन बालिका वर्ग में रितिका विजेता व गुड़िया उपविजेता रहीं । कबड्डी बालिका वर्ग में नवाबगंज की टीम विजेता व झंझरी की टीम उपविजेता रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *