बिन्दु बहादुर सिंह चौथी बार टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता।

Gonda News :

टैक्स बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता बिन्दु बहादुर सिंह ने चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर संगठन के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें सभी पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ।
चुनाव प्रक्रिया और निर्वाचित पदाधिकारी
टैक्स बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव शुक्रवार को राज्यकर भवन में संपन्न हुए। चुनाव का संचालन एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों महीप नरायन मिश्र, अरूप कुमार श्रीवास्तव, हेमन्त कुमार पाण्डेय, अलंकार सिंह, पवन कुमार और राजेश कुमार कौशल ने किया। इस दौरान सभी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए बिन्दु बहादुर सिंह के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने दावेदारी नहीं की, जिसके चलते उन्हें चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
इसके अलावा, अन्य प्रमुख पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
महामंत्री: आरएन शुक्ला
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: प्रवेश कुमार सिंह
उपाध्यक्ष: राकेश त्रिपाठी
कोषाध्यक्ष: पवन कुमार अग्रवाल
उपमंत्री: बृजेश कुमार श्रीवास्तव
मीडिया प्रभारी: आरपी सिंह
ऑडिटर: यदुनंदन शुक्ला

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का संगठन के सदस्यों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, नंद किशोर वर्मा, समीर मोहन श्रीवास्तव, राकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष बिन्दु बहादुर सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे। महामंत्री आरएन शुक्ला ने भी अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद किया और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *