विश्व आर्द्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी का दौरा: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त और पुलिस अधिकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा : विश्व आर्द्रता दिवस (2 फरवरी) के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कार्यक्रम स्थल, पार्वती अरगा पक्षी विहार, का निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।

मंडलायुक्त ने पहुंचकर तैयारियों की टोह ली

मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कार्यक्रम स्थल पर हो रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

आईजी और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा

शाम के समय आईजी अमित पाठक और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने सुरक्षा के हर पहलू पर गंभीरता से विचार किया और सुनिश्चित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।

 तैयारियों में जुटा हुआ है जिला प्रशासन 

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन बीते दस दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा कार्यक्रम स्थल पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का खाका तैयार कर चुकी हैं। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और एडीएम आलोक कुमार प्रशासनिक अमले के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।

विशेष इंतजामों पर प्रशासन ने दे रखा है जोर

मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि पार्वती अरगा पक्षी विहार में मुख्यमंत्री का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो और किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *