कस्बा इटियाथोक में चार दशक बाद आरसीसी नाले निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

Gonda News :

इटियाथोक, गोंडा: कस्बा इटियाथोक में करीब चार दशक के लंबे इंतजार के बाद सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या एवं जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत कस्बे के हनुमान मंदिर चौराहे से स्टेशन रोड तक की गई है, जिससे कस्बे की जलनिकासी समस्या का स्थायी समाधान होने की उम्मीद है।
बरसात के दिनों में जलभराव की गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य हाजी अनवर शकील चौधरी ने इस नाले के निर्माण के लिए जिला पंचायत से मंजूरी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कस्बे के लोगों को जलभराव और गंदगी से निजात दिलाने के लिए करीब 93 लाख रुपये की लागत से इस आरसीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। कार्ययोजना के अनुसार, 1350 मीटर लंबाई में दोनों ओर आरसीसी नाले का निर्माण छह महीने में पूरा किया जाएगा। इस नाले की चौड़ाई लगभग तीन फीट और ऊंचाई ढाई फीट होगी, जिसे पूरी तरह से ढक्कन से कवर किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने अपनी विधायक निधि से हनुमान मंदिर चौराहे से पूर्व प्रमुख शीतला प्रसाद तिवारी के घर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाया था। अब कस्बे में सड़क के दोनों ओर आरसीसी नाले बनने के बाद इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराया जाएगा, जिससे कस्बे की सड़कों की स्थिति और अधिक बेहतर हो सकेगी। साथ ही, कस्बे में नए मॉडल के विद्युत पोल लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। शुभारंभ के अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत पुनीत वर्मा, अभियंता शशिचंद्र यादव, अवर अभियंता रंजीत कन्नौजिया, प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक शेषमणि पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे, हाजी मजीद चौधरी, मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर, वैभव रस्तोगी, सुपरवाइजर इशरत अली, आफाक शकील लोले, भोलेनाथ, शाहिद इदरीसी सहित अन्य लोग शामिल रहे।नाले के निर्माण कार्य के शुरू होने से से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है, उन्हें उम्मीद है कि इस परियोजना से जलभराव की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *