गोंडा में “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित, विकास योजनाओं की हुई समीक्षा
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया औचक निरीक्षण, जनसमस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :
गोंडा। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के सभी विकास खंडों में ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने विकास खंड झंझरी के ग्राम पंचायत फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायतें बिजली, जल निगम और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से जुड़ी रहीं। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वयं सर्वेक्षण प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिससे वे योजना का लाभ उठा सकें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना के प्रसार में कमी पाए जाने पर सीडीओ ने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम के दौरान ग्राम सचिव और बीएमएम (ब्लॉक मॉनिटरिंग मैनेजर) द्वारा क्रमशः दो टीबी मरीजों को गोद लिया गया। इस पहल का उद्देश्य टीबी मरीजों को समय पर पोषण और चिकित्सा सहायता प्रदान करना है।
कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने गौशाला और शौचालयों का निरीक्षण भी किया। स्वच्छता और पशुपालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जांच करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा, ब्लॉक स्तर के खंड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियंता (विद्युत विभाग), अवर अभियंता (जल निगम) और समाज कल्याण पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने इन अधिकारियों एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
विधानसभा क्षेत्र गौरा के विधायक ने विकास खंड बभनजोत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी झंझरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी झंझरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *