DM Neha sharma के “नागरिक संगम” से हो रहा समस्याओं का होता है त्वरित समाधान*
*”नागरिक संगम” से समस्याओं का त्वरित समाधान: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की नई पहल*
*राजेन्द्र नगर, रफीनगर तथा सुभाष नगर वार्ड में साफ सफाई व अन्य कार्यों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
*गोंडा 04 फरवरी, 2025*।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए “नागरिक संगम” कार्यक्रम की शुरुआत की। तो इस कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ी है, कार्यक्रम में भारी भीड़ जुट रही है। मंगलवार को नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।
*समस्याओं का हो रहा है मौके पर ही समाधान*
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”
*प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण से मौके पर निस्तारित हो रही समस्याए
नगर पंचायत मनकापुर के रामलीला मैदान में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई राशनकार्ड की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं नाली होने और कहीं अतिक्रमण हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड राजेन्द्र नगर, रफीनगर तथा सुभाष नगर में मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड की समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पंचायत मनकापुर को दिए।
इसके अलावा जो धार्मिक स्थल है उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए, जिसके लिए डीएम ने नगर पंचायत मनकापुर को निर्देश दिए।
उधर तीन सभासदों रामचंद्र, पवन कुमार और कन्हैयालाल वर्मा ने संयुक्त रूप से शिकायत किया कि कसगरान मोहल्ले से बाबा हरिदास मंदिर तक सार्वजनिक जमीन पर जबरदस्त अतिक्रमण फैला हुआ है, मीट की दुकान खुले आम लगाई जाती हैं। बालकराम पुरवा स्कूल के सामने मीट की दुकान लगाई जाती हैं और मीट से बने खाद्य पदार्थ की बिक्री की जाती है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। नगर के शिव शंकर भट्ट ने शिकायत किया की कंपोजिट विद्यालय बालक राम पुरवा के सामने बाउंड्री के भीतर दुकान का निर्माण और गेट के सामने मीट मुर्गा की बिक्री, जेपीओपी स्कूल के आसपास शराब व मीट की बिक्री की जा रही है। तत्काल प्रभाव से दुकानें हटाई जाए। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते पर तमाम लोगों द्वारा खुले में सड़क के किनारे शौच किया जाता है जिसे रोका जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
*सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल*
“नागरिक संगम” के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नायब तहसीलदार मनकापुर चन्दन, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, खण्डशिक्षा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।



