आर्यनगर चौराहे पर हुआ भीषण हादसा: चार वाहन टकराए, दुकानों में घुसा डंपर, खलासी की मौत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्यनगर चौराहे पर शनिवार सुबह पांच मिनट के भीतर चार वाहन आपस में टकरा गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में एक डंपर अनियंत्रित होकर दुकानों को रौंदते हुए एक घर में जा घुसा। दुर्घटना में डंपर चालक घायल हो गया, जबकि खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
भीषण टक्कर से चौराहे पर मचा हड़कंप
चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि गोंडा-बहराइच मार्ग पर शनिवार सुबह आर्यनगर चौराहे पर तेज रफ्तार चार वाहन एक के बाद एक टकरा गए। करनैलगंज से बलरामपुर जा रहा डंपर सामने से आ रही रसोई गैस से भरी ट्रक से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर चूड़ी, फल और पान की दुकानों को तहस-नहस करते हुए एक घर में जा घुसा।
इसी दौरान वहां से गुजर रही बारातियों से भरी एक कार और एक अन्य ट्रक भी हादसे का शिकार हो गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार सभी बाराती सुरक्षित रहे।
दो घंटे तक डंपर में फंसा रहा खलासी
टक्कर के बाद डंपर का गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे खलासी सिराज अली (25) वाहन में ही फंस गया। वह करीब दो घंटे तक तड़पता रहा, लेकिन लोग उसे बाहर निकालने में असमर्थ रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से किसी तरह खलासी को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज गोंडा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल चालक अब्दुल कलाम का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हादसे के बाद गोंडा-बहराइच और करनैलगंज-महराजगंज मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
मृतक सिराज अली के घर हादसे की खबर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्यनगर चौराहे पर कोई भी यातायात संकेतक नहीं है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रशासन और निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे लोगों में आक्रोश है।
पुलिस ने शुरू की जांच, रसोई गैस ट्रक पर मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में डंपर खलासी की मौत हो गई और दुकानों व मकान को भारी नुकसान हुआ है। वाहन मालिक अमित प्रीतम सिंधी की शिकायत पर रसोई गैस से भरी ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *