ई-लॉटरी पोर्टल पर आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया
विभाग ने जारी किया QR कोड जिसे स्कैन कर जान सकेंगे पूरा डिटेल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

गोंडा। आबकारी विभाग ने प्रदेशभर में फुटकर शराब दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक आवेदक https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने आवेदकों को सचेत करते हुए कहा है कि केवल आधिकारिक पोर्टल का ही उपयोग करें, अन्यथा साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

कैसे करें आवेदन? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

  1. पोर्टल पर पंजीकरण करें
    • अपने कंप्यूटर या मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में ई-लॉटरी पोर्टल खोलें।
    • होमपेज पर “पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करें।
    • मोबाइल नंबर, पैन नंबर (चौथी डिजिट “P” होनी चाहिए) और कैप्चा दर्ज करें।
    • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
  2. लॉगिन और प्रोफाइल अपडेट करें
    • पंजीकरण के बाद होमपेज पर “पंजीकृत आवेदक लॉग-इन करें” पर क्लिक करें।
    • पहली बार लॉग-इन करने पर पासवर्ड बदलें और प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करें।
    • आवेदनकर्ता की फोटो अपलोड कर “सेव” और फिर “नेक्स्ट” बटन दबाएं।
  3. महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें
    • बैंक डिटेल्स भरकर, Cancelled CBS Cheque (100kb से कम) अपलोड करें।
    • आयकर रिटर्न (100kb से कम), पैन कार्ड (100kb से कम) और हैसियत प्रमाण पत्र (200kb से कम) अपलोड करें।
    • सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद “Confirm Profile” बटन दबाकर प्रोफाइल सुरक्षित करें।
  4. दुकान का चयन और आवेदन करें
    • होमपेज पर “लॉटरी शॉप्स” बटन पर क्लिक करें।
    • विभिन्न प्रकार की फुटकर दुकानों की लिस्ट देखने के लिए “View Shops” पर क्लिक करें।
    • इच्छित दुकान का चयन कर, आवेदक विवरण और दुकान विवरण की पुष्टि करें।
    • “Applicant Affidavit” और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • यदि Nominee जोड़ना चाहते हैं, तो उसके संबंधित शपथ-पत्र भी अपलोड करें।
    • आवेदन को सेव कर “Apply for New Shop” बटन दबाएं।
  5. आवेदन शुल्क भुगतान करें
    • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद Payment Button पर क्लिक करें।
    • Net Banking, UPI, NEFT/RTGS जैसे किसी भी मोड से भुगतान करें।
    • भुगतान सफल होते ही “Payment Status: Success” दिखने लगेगा।
    • “View” बटन पर क्लिक कर Payment Confirmation Slip डाउनलोड करें।

इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा,


“आबकारी विभाग द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है। आवेदक बिना किसी दलाल या एजेंट की सहायता के खुद से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में दी गई जानकारी और दस्तावेजों की सही जांच करें, क्योंकि किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है। आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक पोर्टल और हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।”

जरूरी सावधानियां और हेल्पलाइन नंबर

  • आवेदन के दौरान कोई भी गलत जानकारी देने पर रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।
  • केवल आधिकारिक पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ का ही उपयोग करें।
  • आवेदन से संबंधित किसी भी दिक्कत के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:
    7838522111, 9140095228, 8318976636, 7985020998, 9453090579, 8005660401, 9454466049, 7267941256

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *