बचपन प्ले स्कूल के नन्हे प्रतिभागियों में हुई फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

शहर के बचपन प्ले स्कूल में शनिवार को एक रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न किरदारों और विषयों को जीवंत कर पूरे विद्यालय परिसर को उत्साह और उल्लास से भर दिया।
इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने फलों, सब्जियों, जानवरों, चिड़ियों, फूलों और आकर्षक टोपियों जैसे विभिन्न किरदारों का रूप धारण किया। उनके मासूम हाव-भाव और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। हर प्रस्तुति के साथ तालियों की गूंज सुनाई दी, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ता गया। विद्यालय के मैनेजर ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं बल्कि उनकी रचनात्मकता और मंच कौशल को भी निखारती हैं। उन्होंने बच्चों की मेहनत की सराहना की और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को चॉकलेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और सहयोगी गण जैसे तबरेज आलम, फरजाना खातून, अंजली श्रीवास्तव, सादिया फ़ज़ल, शाज़िया आफरीन, दृष्टि श्रीवास्तव, परवीन, बुशरा, फातिमा, श्रद्धा, वैष्णवी, सुमैया आदि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बताया। इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया। इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है और वे अपनी क्षमताओं को और बेहतर बना सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *