बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कंट्रोल रूम से की सीसीटीवी मॉनिटरिंग
24 फरवरी से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने शुक्रवार को जिलेभर के परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम से लाइव जायजा लिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए विशेष बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी और कंप्यूटर हर हाल में कल तक लाइव हो जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जनपद के प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम में कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक सेट पर दो कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, और उनकी सहायता के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी उपलब्ध कराया गया है।
डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन कर्मियों की ड्यूटी जहां निर्धारित की गई है, वे समय से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। परीक्षा में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि छात्रों को एक पारदर्शी और अनुशासित माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिल सके।



