गोंडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया तेज, अभिलेखों का सत्यापन हुआ शुरू
सुबह से ही आवेदिकाओं की जुटी भीड़, 27 फरवरी तक ब्लॉकवार चलेगा सत्यापन कार्य
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News :

गोंडा। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुकी है। जिले के विभिन्न विकास खंडों में रिक्त 243 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे। चयन प्रक्रिया के तहत अब अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 27 फरवरी तक ब्लॉकवार चलेगी। इस दौरान प्रत्येक पद के लिए मेरिट सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त चार आवेदिकाओं को बुलाया गया है। सत्यापन प्रक्रिया का आयोजन विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में किया जा रहा है। सोमवार को दस्तावेज सत्यापन के पहले दिन जिले के पंडरी कृपाल, झंझरी और परसपुर ब्लॉक की आवेदिकाओं के दस्तावेजों की जांच की गई। सत्यापन प्रक्रिया के लिए सुबह से ही महिलाएं अपने मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचने लगीं। सत्यापन के लिए दो अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे, जिससे प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। सत्यापन प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पंडरी कृपाल ब्लॉक के अभिलेखों की जांच सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, डीसी सरोज तिवारी, लिपिक लालमन और जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा की गई। झंझरी और परसपुर ब्लॉक के दस्तावेज सत्यापन की जिम्मेदारी सीडीपीओ राम प्रकाश मौर्य, शहर परियोजना की सीडीपीओ नीतू रावत, डीसी राजकुमार, लिपिक सौरभ यादव, महेश कुमार और रियाज खान ने निभाई। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 27 फरवरी तक जारी रहेगी। हर दिन अलग-अलग ब्लॉक की आवेदिकाओं के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *