रामेश्वर नाथ धाम जनहित मेला का भव्य समापन, दिवाकर द्विवेदी के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता 

 

 

Gonda Nes :

गोंडा जनपद के पयागपुर नौबस्ता में आयोजित तीन दिवसीय रामेश्वर नाथ धाम जनहित मेला का समापन अवधी कलाकार दिवाकर द्विवेदी के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। मेले के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों को लाभ पहुंचाया गया।
प्रतिदिन लगभग 4000 लोग मेले में पहुंचे और विभिन्न कैंपों से अपनी आवश्यकताओं के अनुसार लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीजों के 65 बलगम सैंपल एकत्र किए गए, जबकि 150 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
मेले में आयोजित ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील की पत्नी गरिमा और गोंडा के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल की पत्नी डॉ तन्वी ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
हर शाम प्राचीन शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और झांकियों का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 2000 विद्यार्थियों ने भगवान शिव के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।
मेले की अंतिम रात अवधी कलाकार दिवाकर द्विवेदी के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेला प्रबंधक डॉ. दीपेन सिन्हा और आर.एन. सिन्हा फाउंडेशन की मुख्य ट्रस्टी आनंदिता रजत ने दिवाकर द्विवेदी का मंच पर स्वागत किया। डॉ. सिन्हा ने स्वयं भी मंच पर ठुमके लगाकर समा बांध दिया।
तीन दिवसीय मेले के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की शानदार व्यवस्था रही। मेला प्रबंध कमेटी के इंद्रेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन की मुस्तैदी के कारण मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस मौके पर अमित, विनोद, रुद्रनाथ पांडे, अजीत, रिंकू दुबे, संदीप, निखिल, देवी प्रसाद, ननकू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण जनता उपस्थित रही।
युवाओं की मांग को देखते हुए तीन दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर को एक दिन और बढ़ाकर चार दिन का कर दिया गया, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके। मेले के समापन के दिन करीब 8000 लोगों की भीड़ उमड़ी और कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र में जनजागरूकता और सांस्कृतिक उत्साह को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *