गोंडा में ‘वेस्ट टू वंडर’ फ्लावर शो का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 23 फरवरी 2025 – जिले के राजा देवी बख्श सिंह जलाशय, रेलवे कॉलोनी में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार एक दिवसीय फ्लावर शो ‘वेस्ट टू वंडर’ का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में फ्लावर रंगोली और फूल माला प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे।
प्रतियोगिता में एस.सी.पी.एम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एस.सी.पी.एम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, एस.सी.पी.एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में सभी संबंधित विभागों के प्राचार्य, उप-प्राचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों की कलात्मकता को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।



