पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने दिखाया एकजुटता का संकल्प
शिक्षकों के अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बभनजोत के ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन के अवसर पर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। प्राथमिक विद्यालय सबना में आयोजित इस चुनावी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की एकता से किसी भी लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से किसी भी दबाव में न आने की अपील करते हुए कहा कि संगठन किसी की जागीर नहीं, बल्कि शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करने का माध्यम है।
चुनावी प्रक्रिया का संचालन जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश पांडेय व चुनाव अधिकारी मंत्री छपिया आलोक कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान शैलेश कुमार मिश्रा को अध्यक्ष व संदीप श्रीवास्तव को मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए, जिनमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव बालक विश्वकर्मा, संयुक्त मंत्री रजनीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, विजय कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री दिनेश कुमार जायसवाल, रोहित कुमार त्रिपाठी, सोशल मीडिया प्रभारी अरुण कुमार वर्मा बने।
इस अवसर पर जनपदीय प्रवक्ता सैयद मोहम्मद इरफान मोईन, जनपदीय संयुक्त मंत्री एवं तरबगंज ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह, जनपदीय संगठन मंत्री एवं मुजेहना ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप पाठक व एआरपी अशोक कुमार सिंह ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षकों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिक्षक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार चौहान, विपुल तिवारी, धर्मेंद्र चौधरी, पंकज कुमार, संतोष कुमार, कुमार मयंक, बालमुकुंद पांडेय, राम लखन, प्रमिला श्रीवास्तव, परमात्मा प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह, रविंद्र कुमार वर्मा, देव प्रकाश, विमल पटेल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।



