आशा कर्मियों की बैठक संपन्न, आठ मार्च को प्रदर्शन की चेतावनी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
मसकनवा/खोड़ारे (गोंडा)। आशा कर्मचारी यूनियन की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बभनजोत में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने की। बैठक में मंडल संयोजक श्यामबरन पांडेय ने कहा कि यदि जल्द ही आशा कर्मियों की बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया तो आठ मार्च, महिला दिवस पर श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में बभनजोत इकाई का गठन किया गया, जिसमें विद्यावती मौर्या को अध्यक्ष, रीना शर्मा और गुड़िया को उपाध्यक्ष, सुमन को महामंत्री, प्रमिला और बसंती को मंत्री, राधा को कोषाध्यक्ष तथा शीला को लेखा परीक्षक बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में किरन वर्मा और शोभा को शामिल किया गया। बैठक में सुधा देवी, सीता देवी, माला मिश्रा, कुशलवती, राजकुमारी समेत कई अन्य आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।



