आयकर कटौती और वेतन भुगतान को लेकर यूटा ने सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। जिले के शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के नेतृत्व में सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने आयकर कटौती में हुई अनियमितताओं और नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।
यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षक प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में बताया कि जिले के हजारों शिक्षकों के मार्जिनल टैक्स रिलीफ का विवरण आयकर आगणन प्रमाण पत्र में नहीं दर्शाया गया है, जबकि अन्य जिलों में इसका लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में सैकड़ों शिक्षकों के वेतन से जनवरी माह में अनावश्यक रूप से अग्रिम आयकर की कटौती कर ली गई, जबकि कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जिनकी कटौती नहीं होनी चाहिए थी।
शिक्षकों ने मांग की कि जिनके वेतन से गलत कटौती की गई है, उनकी फरवरी माह की वेतन प्रक्रिया में समायोजन किया जाए। साथ ही, पिछले वर्षों में कई शिक्षकों द्वारा पर्याप्त निवेश प्रमाण पत्र जमा करने के बावजूद अनावश्यक कटौती कर ली गई थी, जिसे ब्लॉक स्तरीय जांच कर सही किया जाए। शिक्षकों ने यह भी बताया कि 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत हाल ही में नियुक्त शिक्षकों की अवशेष सूची बीएसए कार्यालय से जारी कर दी गई है। इन शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने मार्च माह से वेतन भुगतान शुरू करने और सभी लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग की। यूटा संरक्षक हेमंत तिवारी ने कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कोताही नहीं बरतते, लेकिन जब उनकी आर्थिक समस्याएं बढ़ती हैं, तो इससे उनके मनोबल पर असर पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए। महामंत्री आत्रेय मिश्रा ने कहा कि जिले के शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान चंदन सिंह, रजनीश गुप्ता, दीपक शुक्ला, ओम प्रकाश मिश्रा, सुशील कुमार वर्मा, शिवाकांत तिवारी, अजय पांडेय, अनूप कुमार, पंकज वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, नीलम वर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह, सूरज प्रताप सिंह, सुधीर तिवारी, संतोष कुमार पांडेय, सतीश चंद्र वर्मा, अजीत कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, गिरीश चंद्र यादव, मनोज कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *