सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स शिविर का शुभारंभ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 5 मार्च 2025: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज, गोण्डा में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तीन दिवसीय स्काउट्स एंड गाइड्स शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन एच. डब्लू. बी. स्काउट्स अनुज कुमार और उनकी सहयोगी मानसी गुप्ता सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर के दौरान रेंजर लीडर डॉ. नीलम छाबड़ा एवं महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डॉ. आनंदिता रजत ने ध्वजारोहण किया और झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्काउट्स, रेंजर्स एवं स्टाफ सदस्यों ने मिलकर स्काउट्स प्रार्थना का पाठ किया।

रेंजर्स को मिली स्काउटिंग की महत्वपूर्ण जानकारी

शिविर में अनुज कुमार ने स्काउटिंग का इतिहास, भोजन मंत्र, वर्दी, आदर्श वाक्य, टोली विधि एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात सभी रेंजर्स ने रेंजर्स प्रतिज्ञा ली। इस शिविर में 50 छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें 6 टोलियों में विभाजित किया गया।

प्रेरणादायक महिलाओं के नाम पर बनीं टोलियां

शिविर में बनी छह टोलियों को प्रेरणादायक महिलाओं के नाम दिए गए:

  1. एनी बेसेंट टोली
  2. अहिल्या बाई टोली
  3. सावित्री बाई फुले टोली
  4. रानी लक्ष्मीबाई टोली
  5. कस्तूरबा गांधी टोली
  6. सरोजिनी नायडू टोली
शिविर में शामिल रहे प्रमुख शिक्षाविद

शिविर के सफल संचालन में रेंजर लीडर के सहयोग के रूप में श्रीमती रंजना बंधु, सुनीता मिश्रा, डॉ. कुमकुम सिंह एवं दिनेश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर महाविद्यालय के कई शिक्षाविद एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, डॉ. आशु त्रिपाठी, कंचनलता पांडेय, डॉ. रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, सुनीता पांडेय, डॉ. डी. कुमार, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, तबरेज, राजेश मिश्रा, नेहा जयसवाल, सविता मिश्रा, समता धनकानी, अरविंद पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, गंगेश त्रिपाठी, मनोज सोनी, संतोष एवं राम अचल शामिल रहे।

शिविर के आगामी दिनों में व्यावहारिक प्रशिक्षण, आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता, अनुशासन और सेवा भावना पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *