रुद्रगढ़ नौशी गोशाला पहुंचकर की गौमाता की पूजा
गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम: सीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा, मुजेहना, 13 मार्च 2025 – होली पर्व पर विकासखंड मुजेहना स्थित गौशाला रुद्रगढ़नौसी का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ अंकिता जैन द्वारा किया गया। इस दौरान गौ पूजन संपन्न हुआ और गोवंश को पारंपरिक व्यंजन खिलाकर सम्मानित किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला को आत्मनिर्भर एवं मॉडल गौ आश्रय स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर गहन चर्चा हुई।

गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के सीडीओ ने दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान सीडीओ अंकिता जैन ने जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, तथा परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देश दिए कि गौशाला को व्यावसायिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस पहल के तहत गौशाला को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उसमें आय बढ़ाने वाले संसाधनों को जोड़ने पर जोर दिया गया।

स्वयं सहायता समूह निभाएंगे भागीदारी

मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि गौशाला से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जोड़ा जाए। इसके तहत महिलाओं को गौमूत्र और गोबर से जैविक खाद, अगरबत्ती, धूपबत्ती एवं पंचगव्य आधारित उत्पादों के निर्माण से जोड़ा जाएगा। इस पहल से गौशाला आत्मनिर्भर बनेगी और ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी मुजेहना, नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी गोंडा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पशु चिकित्सा अधिकारी रूपईडीह, ग्राम प्रधान सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौसंरक्षण और ग्रामीण विकास की दिशा में सीडीओ की महत्वपूर्ण पहल

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की यह पहल न केवल गोवंश की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करेगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का भी मार्ग प्रशस्त करेगी। गौशाला को पारंपरिक आश्रय स्थल से आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर और व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इससे स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी और गौशाला की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *