मंडलायुक्त की पत्नी गरिमा भूषण ने बुजुर्गों के साथ मनायी होली*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
*गोण्डा देवीपाटन मंडल 13 मार्च 2025* – गोंडा में जहां एक ओर होली का त्यौहार घर-घर में उल्लास उमंग की तरह छा गया है। अबीर गुलाल और रंगो की फुहारें हैं। इस बीच मंडलायुक्त की पत्नी गरिमा भूषण वृद्धाश्रम गईं। उन्होंने वृद्धजनों के साथ होली मनाई और उनका आशीर्वाद लिया। इस बार वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष और देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील की पत्नी गरिमा भूषण सिंह ने खुशी जाहिर की।
होली के पावन अवसर पर गरिमा भूषण वृद्धाश्रम पहुंचीं और वहां रह रहे सैकड़ों बुजुर्गों के साथ मिलकर त्यौहार को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया। गरिमा भूषण ने बुजुर्गों को मिठाइयां और फल वितरित किए ताकि उनकी होली में भी वही रंग और मिठास हो जो हर किसी के घर में होती है।
वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को संबोधित करते हुए गरिमा भूषण ने भावुक अंदाज में कहा कि जहां लोग वृद्धाश्रम में अपने माता-पिता को छोड़ जाते हैं, वहीं हम यहां उनका साथ देने और उनका आशिर्वाद लेने आए हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें जीवन का सच्चा सुकून देता है और उनका साथ हमें अनमोल खुशी से भर देता है।
गरिमा भूषण ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाए। बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखकर उन्होंने कहा, “यह होली उनके साथ मनाने का मौका पाकर हम खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।”
*बुजुर्गों ने भी जताया आभार*
वृद्धाश्रम में गरिमा भूषण सिंह को अपने बीच पाकर बुजुर्गों की आंखों में खुशी और कृतज्ञता का आभास देखने को मिला। उन्होंने गरिमा भूषण का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह होली उनके लिए हमेशा खास रहेगी।



