मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
लंबित राजस्व वादों का हो शत-प्रतिशत निस्तारण, लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा के जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल के विकास कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में लापरवाही पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि सभी तहसीलों में स्पेशल कोर्ट लगाकर लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार और उप जिलाधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया गया।
बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए निर्देश दिया कि हर बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए। यदि प्रगति में सुधार न हो तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार पाए जाने पर दोषी अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे किए जाएं और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।
फर्जी बिल लगाने वाले प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द
आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत फर्जी बिल प्रस्तुत करने वाले निजी अस्पतालों पर मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों का लाइसेंस रद्द किया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
नेपाल बॉर्डर पर शराब और पशु तस्करी पर लगेगी लगाम
मुख्यमंत्री ने नेपाल बॉर्डर पर शराब और पशु तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश दिए। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया। आबकारी विभाग को नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए।
ई-रिक्शा चालकों का हो पुलिस वेरिफिकेशन, नाबालिगों को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं
मुख्यमंत्री ने सभी ई-रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी नाबालिग को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न दी जाए। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिवसीय मेले से होगा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मेले में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन सहायता योजना आदि।
शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया
मुख्यमंत्री ने सभी जिला मुख्यालय से जुड़ी नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने का आदेश दिया। पेयजल, जलभराव और सीवर की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया।
अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने गो तस्करी, लव जिहाद जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने और अवैध स्टैंड हटाने के भी निर्देश दिए गए।
जन समस्याओं का हो समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर मुख्यमंत्री ने दिया जोर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में आने वाले हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। तहसील और थाने से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का आदेश दिया गया। आकांक्षात्मक ब्लॉकों में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी विकास की झलक दिखलाने वाली प्रदर्शनी
सीएम योगी ने किया निरीक्षणमहिला उद्यमी को किट देते सीएम योगीमुख्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकनमहिला उद्यमियों को मुख्यमंत्री ने वितरित किया चेकइस मौके पर लगाई गई गैलेरी का अवलोकन मुख्यमंत्री ने कियाअवलोकन करते सीएम योगी, मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी नेहा शर्मामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अध्यापक राखा राम गुप्ता से किया सम्वादमहिला उद्यमी को चेक देते मुख्यमंत्री योगीसमूह की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन