गोंडा: कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया विकास कार्यों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
जनपद में विभागीय योजनाओं का अवलोकन, स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को वेंकटाचार क्लब, अंबेडकर चौराहा में विकास कार्यों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे, जहां सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। मंत्री चौहान ने अधिकारियों के साथ स्टालों का अवलोकन किया और वहां मौजूद जनता को योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। ग्रामीण विकास, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल पर संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
कार्यक्रम में सांसद गोंडा के प्रतिनिधि, एमएलसी अवधेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डीपीआरओ लालजी दुबे, डीएसओ, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, अभिहित अधिकारी अजीत मिश्रा, ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो और जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वेंकटाचार्य सभागार में आयोजित गोष्ठी में सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों और अधिकारियों ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं को स्वरोजगार अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं।
प्रदर्शनी में उपस्थित जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, पोषण मिशन, स्टार्टअप योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
स्टाल पर पहुंचे नागरिकों ने योजनाओं की जानकारी लेकर मौके पर ही आवेदन भी किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया, जहां लोगों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *