*आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा, प्रदर्शनी का किया अवलोकन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*देवीपाटन मण्डल गोण्डा 26 मार्च 2025* – शासन के निर्देशों के क्रम में राज्य सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन वेंकटाचार्य क्लब में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दूसरे दिन आयुक्त देवीपाटन मंडल लाल सुशील ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में जाकर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का अवलोकन किया। साथ ही सभी स्टालों का निरीक्षण भी किया।

*लोगों ने स्टॉल पर जाकर ली योजनाओं की जानकारी*

वेंकटचार्य क्लब में लगी तीन दिवसीय मेले में आम जनता ने सरकारी विभागों के स्टाल पर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं कई योजनाओं के तहत अपना पंजीकरण भी कराया।

 

*आयुक्त ने किया तैयारियों का निरीक्षण*

आयुक्त देवीपाटन मंडल ने राज्यपाल के आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूरी तत्परता से निर्वहन करें। किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पूरा कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से संपन्न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *