एनएसएस शिविर में स्वयं सेवकों को योग से निरोग रहने के गुर बताए।
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त स्वयंसेवकों योगाभ्यास करवाया और योग से होने वाले लाभ और उसके महत्व के बारे में समझाया। इस अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि योग ही निरोग रहने का एक मात्र उपाय है, जो हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करता है।
इसलिए आप सभी को अपने दैनिक जीवन में योगाभ्यास को शामिल करना चाहिए और योग से होने वाले अभूतपूर्व शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी दी एवं योग को अपने दिनचर्या में सम्मिलित करने का आवाहन किया ।
शिविर के अंत में स्वयंसेवकों ने करें योग रहें निरोग का नारे लगाकर स्वयं को और समाज को स्वस्थ रखने का संकल्प भी दिलवाया गया।
योगाचार्य ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से सेवाभाव सीखना चाहिए और इसे जीवन पर्यन्त समाज कल्याण में लगाना चाहिए। शिविर में सीखे गए सद्गुणों को जीवन में आत्मसात कर समाज की सेवा करें।

इस अवसर पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ. परवेज आलम ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर अभिजीत यश भारती, संदीप बर्मा, प्रिया तिवारी, इषिता जायसवाल, वर्षा पाण्डेय, पलक सिंह, बबिता आनंद, सूरज मिश्रा, पद्मिनी यादव, खुशी कौशल, आकांक्षा मौर्या, आशीष तिवारी, अमन वर्मा, आर्यन पाठक, घनश्याम, राधिका, दिवाकर, आशीष चतुर्वेदी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *