सैफ मुख्तार
Barabaninewsकोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फायर सर्विस की टीम आज लॉक डाउन के दौरान बाराबंरी जेल को सैनिटाइजेशन करने पहुंची, ब्रिगेड द्वारा पूरे जेल परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। जिससे यहां के कर्मचारियों व कैदियों ने काफी राहत महसूस की। उनका कहना है कि इस समय तो जेल कोई नहीं आ रहा, लेकिन कुछ दिनों पहले यहां काफी कैदी आये। जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया था। ऐसे में यहां का सैनिटाइज होना काफी जरूरी था।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी का कहना है कि हम लोग पूरी जिम्मेदारी से पूरे जिले को सैनिटाइज कर रहे हैं। जिससे किसी भी तरह के संक्रमण को रोका जा सके। हम लोग इस समय पूरे शहर के तमाम कार्यालयों पर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं और आगे भी यह काम लगातार जारी रहेगा।
बाराबंकी फायर सर्विस के कर्मचारियों ने आकर यहां सैनिटाइदजेशन का काम किया है। विभाग की इस पहल से जेल पूरी तरह से स्वच्छ हो गया है। जिससे हम लोगों को काफी राहत मिली है।



