गोण्डा: ₹56.34 करोड़ की लागत से बनेगा गोण्डा-बलरामपुर से गोण्डा-अयोध्या मार्ग को जोड़ने वाला बाईपास
टू लेन हाईवे बनने से यातायात में मिलेगी राहत, शहर में कम होगा ट्रैफिक का दबाव
फोर लेन रिंग रोड के अलावा टू लेन हाई वे की मिली सौगात
केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के प्रस्ताव को शासन से मिली मंजुरी, बजट जारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 28 मार्च: जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक बड़ी परियोजना को मंजूरी मिल गई है। उत्तर प्रदेश शासन ने गोण्डा-बलरामपुर मार्ग से गोण्डा-अयोध्या मार्ग को जोड़ने वाले 11.6 किमी लंबे बाईपास के निर्माण के लिए प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना की कुल लागत ₹56.34 करोड़ निर्धारित की गई है, जिसमें पांच वर्षों का अनुरक्षण खर्च भी शामिल है।

नहर की पटरी पर बनेगा टू लेन हाईवे

यह बाईपास पंडरी कृपाल गांव के पास नहर की पटरी से होकर गुजरेगा। पहले से निर्मित गोण्डा-बहराइच मार्ग से गोण्डा-बलरामपुर मार्ग को जोड़ने वाले हिस्से की तर्ज पर ही, अब बलरामपुर मार्ग से गोण्डा-उतरौला मार्ग तक नहर किनारे टू लेन हाईवे का निर्माण होगा। इसके बाद यह मार्ग रेलवे क्रॉसिंग के ओवर ब्रिज से होते हुए सोनी हरलाल गांव के पास से गुजरेगा और अंत में पराग डेरी के पास गोण्डा-अयोध्या मार्ग से जुड़ जाएगा।

यातायात में राहत, समय की बचत

इस बाईपास के निर्माण से गोण्डा शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही, बलरामपुर, अयोध्या और आसपास के जिलों से आवागमन में लगने वाला समय भी घटेगा। हाईवे बनने के बाद वाहनों की आवाजाही सुगम होगी, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

निर्माण पर होगा चरणबद्ध खर्च

इस संबंध में संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को आदेश जारी किया है। शासन द्वारा स्वीकृत बजट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस परियोजना पर ₹19.72 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

शासन ने दी परियोजना को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश शासन ने निर्देश दिया है कि शहरों में बाईपास, रिंग रोड और फ्लाईओवर जैसे नए निर्माण कार्यों को एकमुश्त व्यवस्था योजनान्तर्गत शामिल किया जाए, ताकि बुनियादी ढांचा मजबूत हो और नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

परियोजना की प्रमुख बातें:
कुल लागत: ₹56.34 करोड़
लंबाई: 11.6 किमी
वित्तीय वर्ष 2024-25 में व्यय: ₹19.72 करोड़
अनुरक्षण अवधि: 5 वर्ष

लोक निर्माण विभाग खंड दो के अधिशाषी अभियंता विनोद त्रिपाठी ने बताया कि फोर लेन रिंग रोड के अलावा गोंडा बलरामपुर मार्ग को गोंडा उतरौला मार्ग से जोड़ दिया जाएगा जो फिर सोनी हरलाल गाँव से होकर पराग डेरी के पास अयोध्या मार्ग से जुड़ेगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद गोण्डा के लोगों को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी और शहर का विकास भी तेजी से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *