Navratri 2025: इस वर्ष वासंतिक चैत्र नवरात्रि दिनांक 30 मार्च दिन रविवार से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल रविवार तक चलेंगी इस अवधि में मां जगज्जननी नवदुर्गा देवी जी की पूजा अराधना किया जाता है भक्त जन देवी की प्रसन्नता हेतु दुर्गा सप्तशती का पाठ करते वा विद्वान ब्राह्मण द्वारा करवाते है जो की मार्कण्डेय पुराण से उद्धृत है।

👉इस वर्ष प्रतिपदा तिथि का 29 मार्च को अपराह्न में हो जा रही है *”अतः देवी कलश स्थापना अगले दिन सूर्योदय कालीन प्रतिपदा तिथि अर्थात 30 मार्च रविवार को प्रातः काल से लेकर अपराह्न 2:15 तक किया जा सकता है।”*

👉👉 ध्यान दे इस वर्ष प्रतिपदा तिथि में रेवती नक्षत्र होने के कारण कलश स्थापना में कोई दोष नहीं है अतः प्रातः काल से लेकर 02:15 तक कभी भी किया जा सकता है *इस दिन राहुकाल भी शाम 04:30 से 6 तक रहेगा अतः कलश स्थापना में राहुकाल का भी दोष नहीं रहेगा।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*🕉️ नवरात्रि तिथियां👇👇*
👉प्रतिपदा तिथि दिनांक 30 मार्च रविवार।
👉द्वितीया तिथि 31 मार्च सोमवार ।
👉 तृतीया तिथि 1 अप्रैल मंगलवार ।
👉 चतुर्थी वा पंचमी तिथि 2 अप्रैल बुधवार।
👉षष्ठी तिथि 3 अप्रैल गुरुवार।
👉सप्तमी तिथि 4 अप्रैल शुक्रवार ।
👉अष्टमी तिथि 5 अप्रैल शनिवार।
👉श्री रामनवमी तिथि 6 अप्रैल रविवार को।

Aachrya vinay mishra..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *