एनएसएस शिविर में वृक्षारोपण हुआ और कराया गया योगाभ्यास, स्वयंसेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने ली सेवा भावना की शपथ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की द्वितीय इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ शनिवार को शिविर प्रांगण में वृक्षारोपण के साथ हुआ। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चमन कौर के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया।

प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखना प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को समाज, जिले, राज्य और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा दी।

एनएसएस नोडल अधिकारी प्रो. जितेंद्र सिंह ने शिविर का महत्व बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्वयंसेविकाओं में अनुशासन, आपसी तालमेल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास और डिजिटल भारत जैसे अभियानों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा जूही रहीं अव्वल
शिविर के दौरान स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जूही (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राधा शुक्ला (बीए द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि कमल शुक्ला को तृतीय स्थान मिला।

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई 
प्रतियोगिता के बाद स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा और सतर्कता का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” जैसे नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

बौद्धिक सत्र में संस्कारों के महत्व की दी गई जानकारी 
भोजन अवकाश के बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में प्रो. शिवशरण शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य में संस्कारों का रोपण करना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसी योजनाओं से जुड़कर व्यक्ति में सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास होता है।

कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका निधि चौधरी ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *