बड़े शोरूम पर बिक्री के लिए अरगा ब्रांड ने बनाई जगह
एनआरएलएम के तहत गोंडा जिले के महिला समूहों का ब्रांड है ब्रांड अरगा
रंग ला रही DM Neha sharma की मुहिम
डीएम ने ब्रांड अरगा के बढ़ावे के लिए उठाए थे कई कदम, हो रही है हर तरफ तारीफ,
महिला समूहों से बने उत्पादों ने ब्रांडेड शोरूम पर बनाई बिक्री के लिए जगह
रिलायंस, जियो और आईटीसी के शोरूम पर एनआरएलएम के समूहों के उत्पाद की बिक्री शुरू
अमेजन पर पहले से ही शुरू हो चुकी है अरगा ब्रांड के महिला समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री
अरगा ब्रांड के नवरात्र व्रत के लिए उत्पादित प्रोडक्ट बेचे जाने लगे हैं
बड़े शोरूम पर ‘अरगा’ ब्रांड की दस्तक, डीएम की पहल रंग लाई
गोंडा के महिला समूहों के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता*
Gonda News :
गोण्डा, 02 अप्रैल 2025।
गोंडा जिले के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद अब बड़े ब्रांडेड शोरूम पर अपनी जगह बना चुके हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत संचालित “अरगा” ब्रांड के उत्पादों की बिक्री अब रिलायंस स्मार्ट बाजार, जियो और आईटीसी चौपाल सागर सरीखे शोरूम पर शुरू हो चुकी है। इससे पहले ही “अरगा” ब्रांड के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री अमेजन इंडिया के माध्यम से की जा रही थी। नवरात्र के अवसर पर सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा और मूंगफली जैसे उत्पाद भी इन शोरूम में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में “अरगा” ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए थे। 02 फरवरी 2025 को वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य मंत्री वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की उपस्थिति में अमेजन इंडिया के साथ Saheli Initiative कार्यक्रम के तहत एक समझौता (MoU) किया गया था। इसके परिणामस्वरूप, अमेजन के माध्यम से ब्रांड “अरगा” के उत्पादों की देशभर में मांग बढ़ी और 05 फरवरी 2025 को पहला ऑर्डर डिलीवर भी किया गया।
महिला समूहों के उत्पादों की देशभर में बढ़ी मांग
अब तक “अरगा” ब्रांड के तहत आटा, विभिन्न प्रकार के अचार, आंवला जूस समेत कई उत्पाद आंध्र प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ सहित अन्य राज्यों में ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से पहुंच चुके हैं। स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए इन उत्पादों को बड़े प्लेटफार्म पर स्थान मिलने से महिला उद्यमियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।
डीएम और सीडीओ की पहल से “अरगा” ब्रांड को नए बाजार मिले हैं, जिससे गोंडा जिले के महिला समूहों के उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की ओर अग्रसर हैं। यह सफलता महिला सशक्तिकरण और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
“महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता रही है। ‘अरगा’ ब्रांड के तहत अब महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं और उनके उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। यह न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।”
-नेहा शर्मा, जिलाधिकारी गोंडा।
“जिलाधिकारी के निर्देशन में हमने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके उत्पादों को बड़े प्लेटफार्म तक पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए हैं। अब बड़े ब्रांडेड स्टोर्स और ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म पर ‘अरगा’ ब्रांड की उपलब्धता सफलता का प्रमाण है।”
-अंकिता जैन, सीडीओ गोंडा।



