भाजपा स्थापना दिवस पर बभनी में भव्य आयोजन
शोभायात्रा और स्वच्छता अभियान चला कर जनसंवाद किया गया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा (वजीरगंज)। भाजपा का 44वां स्थापना दिवस रविवार को वजीरगंज मंडल के बूथ संख्या 47 अंतर्गत बभनी ग्राम सभा में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य रहे, जबकि आयोजन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत पांडे ने की।
स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नीरज मौर्य ने बूथ पर पहुंचकर भाजपा का ध्वज फहराया और पार्टी की विचारधारा व नीतियों पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने प्रबुद्धजनों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद कर पार्टी के सिद्धांतों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान नीरज मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों—शिवकुमारी, गुड़िया, शीला, संगीता, रेश्मा, शालिनी, सुलेखा और मीना देवी से भेंट कर योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की।
कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा लेकर गांव की गलियों में शोभायात्रा निकाली, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया। शोभायात्रा के बाद ग्रामवासियों के साथ चौपाल लगाई गई, जिसमें जनसमस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
इसके अलावा काली मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का संदेश दिया गया और पंचायत भवन का निरीक्षण कर ग्रामीण सुविधाओं की स्थिति को भी देखा गया। स्थापना दिवस के इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीण व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने ग्रामीणों में नया उत्साह और जागरूकता का संचार किया।

8
.
.
.
.
.
.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *