“ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम में सीडीओ ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। विकास खंड मनकापुर की ग्राम पंचायत मनकापुर में मंगलवार को आयोजित “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सहभागिता की। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) समेत कई महत्वपूर्ण समस्याएं उठाईं, जिन्हें सीडीओ ने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीडीओ ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, और शिक्षा से जुड़ी सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय मनकापुर कोट में विद्युत आपूर्ति न होने की समस्या बताई गई, जिस पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-2 को निर्देशित किया कि प्राथमिकता पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम के दौरान आशा बहुओं की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित आशा बहुओं का दिनांक 08 अप्रैल 2025 का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोका जाए और उनसे स्पष्टीकरण लेकर आख्या उपलब्ध कराई जाए।
कार्यक्रम के उपरांत सीडीओ ने बैरीपुर रामनाथ स्थित वृहद गौशाला का निरीक्षण किया और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त सुविधाएं समय से मुहैया कराई जाएं तथा साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मछलीगांव में निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने पर उपायुक्त, श्रम रोजगार को त्रिस्तरीय जांच समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। सीडीओ ने ग्राम पंचायत सिसवा में निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी के माध्यम से गुणवत्ता जांच कर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करें।
साथ ही मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजनांतर्गत सिसवा में बने आरओ वाटर प्लांट भवन का उद्घाटन भी किया गया और अटल आवासीय विद्यालय सिसवा का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर अधिशासी अभियंता सिडको, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मनकापुर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खंड शिक्षा अधिकारी मनकापुर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



