गोंडा पर रेल ब्लॉक का पड़ेगा व्यापक का असर, 122 ट्रेनें रद्द, 28 के बदले रूट
तीसरी रेल लाइन और इंटरलॉकिंग के चलते 12 अप्रैल से 3 मई तक यात्री सेवा प्रभावित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे के निर्माण कार्यों के चलते रेल यात्रियों को अगले तीन सप्ताह तक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर-गोरखपुर कैंट सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन और इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने 12 अप्रैल से 3 मई तक 22 दिन का ब्लॉक लिया है। इसके चलते 122 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 28 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है। इस निर्णय का सीधा असर गोंडा स्टेशन पर आने-जाने वाली कई ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर पीके अस्थाना के अनुसार गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच 3.5 किलोमीटर और कुसम्ही-गोरखपुर से गोरखपुर कैंट के बीच 14 किलोमीटर सेक्शन में तीसरी लाइन और इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य रेल संचालन की गति और क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों में गोंडा-सीतापुर पैसेंजर, बहराइच-गोंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस, दरभंगा-अमृतसर, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र, सत्याग्रह, तथा गोमतीनगर-गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस शामिल हैं।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनों में आम्रपाली, कोनोल, शहीद, पोरबंदर, बाघ, कामाख्या-वैष्णो देवी, सप्तक्रांति, वैशाली, बांद्रा और गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें अब बाराबंकी और अयोध्या के रास्ते चलाई जाएंगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। कार्य पूरा होने के बाद रेल यातायात सुगम और तेज़ होगा, लेकिन तब तक यात्रियों को असुविधा के लिए तैयार रहना होगा।



