डाक जीवन बीमा व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का हुआ सम्मान

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर परिक्षेत्र गौरव श्रीवास्तव रहे। डाक अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का बुके भेंट कर स्वागत किया और उनके गोंडा आगमन पर स्वागत उद्बोधन भी दिया।

समारोह में उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 1 फरवरी 2025 को डाक जीवन बीमा दिवस के अवसर पर 50 हजार रुपये से अधिक प्रीमियम का व्यवसाय कर सराहनीय कार्य किया था। इसके साथ ही गोंडा डाक मंडल की उन महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने नारी शक्ति सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पोस्टमास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डाककर्मियों को अपने कार्य में गुणवत्ता और गति दोनों बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने सभी को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए पूर्व में ही वार्षिक लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डाक जीवन बीमा और जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के बाद अब सभी को खाता खोलने के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि गोंडा मंडल प्रदेश स्तर पर पहचान बना सके।

उन्होंने कर्मियों से कहा कि प्रतिदिन बीमा और खाते से संबंधित कार्य नियमित रूप से करते रहना चाहिए जिससे किसी भी विशेष अभियान में अचानक कार्य का दबाव महसूस न हो।

समारोह के अंत में सहायक अधीक्षक (मुख्यालय) श्रवण कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश दत्त त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर गोंडा मंडल के सभी उपमंडल प्रभारी उपस्थित रहे, जिनमें बलरामपुर के सहायक अधीक्षक रवि श्रीवास्तव, सदर एवं नवाबगंज उपमंडल के निरीक्षक डाक विकास वर्मा, करनैलगंज एवं उतरौला उपमंडल के निरीक्षक डाक सुरेश कुमार सोनकर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *