श्री स्वामीनारायण मंदिर परिसर में प्राथमिक विद्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन, विज्ञान प्रदर्शनी ने मोहा मन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 09 अप्रैल 2025।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री स्वामीनारायण छपिया मंदिर परिसर में बुधवार को एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। यहां एक नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय “श्री स्वामीनारायण प्राइमरी विद्यालय (प्रथम), छपिया” का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। साथ ही परिसर में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे अतिथियों ने सराहा और अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के रोचक मॉडलों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

इस अवसर पर विधायक, जिलाधिकारी और सीडीओ ने विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा है।

नवनिर्मित विद्यालय भवन न केवल सुविधायुक्त है, बल्कि उसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। यह पहल मंदिर प्रशासन और समाज की सहभागिता से संभव हो सकी है, जो बताता है कि जब शिक्षा को लेकर सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं एकजुट होती हैं, तब सकारात्मक परिवर्तन अवश्य होते हैं।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी छपिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, मंदिर प्रशासन के स्वामी और अन्य महंथ भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *