दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के हौसले को मिला सहारा, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने दी क्रिकेट किट
गोंडा, 9 अप्रैल 2025
दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के हौसले को नई उड़ान देते हुए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ने उत्तर प्रदेश दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को क्रिकेट किट और खेल सामग्री प्रदान की। यह आयोजन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय, पंतनगर, गोंडा में सम्पन्न हुआ, जिसमें टीम के कप्तान शौकत अली सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर श्री अनुज कुमार मांगलिक, श्री सुरेश चन्द, श्री अरुणेन्द्र कुमार शुक्ल समेत बैंक स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, लोअर, टी-शर्ट, जूते और पूरी क्रिकेट किट (बैट, बॉल, ग्लव्स आदि) प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के कोच श्री विपिन कुमार ने इसे ऐतिहासिक पहल करार देते हुए बताया कि यह पहली बार है जब किसी बैंक ने एसोसिएशन को इस तरह की प्रायोजक सहायता दी है। उन्होंने और सभी खिलाड़ियों ने बैंक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि टीम के कप्तान शौकत अली स्वयं प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में स्केल-1 ऑफिसर के रूप में पंतनगर शाखा में कार्यरत हैं। टीम आगामी 12-13 अप्रैल को कछुआ, मिर्जापुर में बिहार के साथ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगी, जिसके लिए यह सहायता उपलब्ध कराई गई है।
बैंक की इस सराहनीय पहल से न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि दृष्टिबाधित खेल जगत को भी एक नई पहचान और समर्थन मिला है।



