बलरामपुर। समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश का निर्माण करने वालीनारी शक्ति इस आपदा में भी लोगों के सहयोग के लिए आगे आ कर जरूरमंदों कासहयोग कर रही है। वह न सिर्फ गरीब असहाय लोगों को राहत सामग्री मुहैयाकरवा रही साथ ही साथ उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभपहुंचाने का काम कर रही हैं। मोहल्ला पूरब टोला में आशा अध्यक्ष ललितातिवारी के नेतृत्व 150 गरीबों को राशन व अन्य जरूरत की चीजंे मुहैयाकरवाई गई। इस दौरान महिलाओं ने सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा और कोरोनावायरस से बचाव के तरीके भी बताये। आशा उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी नेगरीबों को राहत सामग्री का पैकट देते हुए कहा कि उनके सहायता के लिए हमसबसदैव साथ खड़े है किसी प्रकार की समस्या होने पर वह संपर्क कर सकते है।भाजपा नेता झूमा सिंह ने सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारीदेते हुए कहा यदि किसी लाभार्थी को योजनाआंे का लाभ किसी कारणवश नहीं मिलपा रहा है तो वह उनसे संपर्क करे। उन्होने कहा कि हमारा काम है सबकासहयोग करना फिर चाहे व किसी जाति धर्म वर्ग का क्यों न हो। ललिता तिवारीने कहा कोरोना की इस आपदा में जरूरतमंदो का सहयोग जारी रहेगा। उनके वउनके सहयोगियों द्वारा लिस्ट बनवाई जा रही है। सभी जरूरतमंदो के घर घर तकराहत सामग्री पहंचाई जाएगी। इस दौरान सभासद सुभाष पाठक, नन्दलाल तिवारी,स्वर्णलता श्रीवास्तव, मंजुला, चन्दन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।



