राजकीय आईटीआई गोंडा द्वारा “आईटीआई चलो” अभियान के अंतर्गत निजी आईटीआई के साथ बैठक आयोजित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोंडा द्वारा “आईटीआई चलो” अभियान को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य श्री राम सिंह ने की। बैठक में जनपद के सभी निजी आईटीआई के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रणनीति बनाना था। नोडल प्रधानाचार्य श्री राम सिंह ने सभी निजी आईटीआई प्रतिनिधियों से सुझाव लिए और सामूहिक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि जिले के सभी 16 ब्लॉकों में बैनर लगाए जाएंगे, हैंडबिल वितरित किए जाएंगे तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाए जाएंगे, जहाँ अधिक संख्या में लोग एकत्र होते हैं। सभी निजी आईटीआई संस्थानों ने इस निर्णय का समर्थन किया और अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमा आईटीआई के हरीश पटेल, सविता आईटीआई के अरविंद कुमार श्रीवास्तव, पंडित दीनदयाल उपाध्याय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र विष्णुपुरी कॉलोनी के हरीश गुप्ता, दीनदयाल आईटीआई धनुषधारी मॉडर्न आईटीआई के शरद कुमार श्रीवास्तव, साधना आईटीआई के दिलीप सिंह समेत अन्य आईटीआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे



